करवा चौथ व्रत

#bestastrologerinindia #famousvastuconsultantindelhi

मित्रों
कल रविवार 8/10/2017 कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है जिसे भारत में करवा चौथ भी कहते है।इस दिन सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र और सुखी गृहस्थ जीवन की कामना के लिए व्रत करती है।स्त्रियां खूब सज धज कर सुहाग की सभी निशानियां पहनकर सारा दिन अन्न जल त्याग कर पूजा करती है और रात्रि को चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति के हाथ से जल पीकर व्रत प्रयाण करती है।
कुछ धर्म विरोधी तर्क देते है कि स्त्रियां ही क्यों व्रत करें पुरुष क्यों नही ?
पुरुष की ही लंबी उम्र क्यों जबकि अब बराबरी का जमाना आ गया है?
तो भी पहले ईश्वर से ही पूछ लेते की उसने स्त्री को ही इतना मजबूत क्यों बनाया है।उसने स्त्री को ही क्यों माँ बनाया है ।
स्त्री ही सबल है उसमें धैर्य, शक्ति, ममता, प्यार, उदारता , संयम जितना स्त्री में है उतना पुरुष में नही।वो अपने परिवार, संतान, के लिए सबकुछ कर सकती है सबकुछ सह सकती है।
परिवार में यदि किसी की दुर्भाग्यवश स्त्री का वियोग हो जाये तो वो पुरुष अकेला न् घर संभाल सकता है न् संतान ओर न् ही स्वयं को।
इसलिए स्त्री शक्ति को बारंबार प्रणाम जो आपके लिए आपकी दीर्घायु के लिए आपके स्वास्थ्य के लिए व्रत उपवास करती है ।घर स्त्री से ही घर होता है चाहे वो माँ ,पत्नी बहन हो वरना घर घर नही होता मकान होता है।
समस्त बंधुओ , बहनों माताओ को करवा चौथ के लिए बहुत बहुत शुभ कामनाएं।
कल के लिए राशि अनुसार कुछ  उपाय

मेष राशि की स्त्रियां लाल वस्त्र श्रृंगार करे।सासु माँ को केसर के लड्डू अवश्य दे।
पुरुष केसरिया, लाल कपड़ा पत्नी को दे ।रात्रि में केसर की खीर खाये।चंद्र को अर्घ्य देते हुए  ॐ ह्रीं श्रीम लष्मीनारायनाये नमः 21 बार बोले
वृष राशि की स्त्रियां चमकीला परिधान पहने , इत्र जरूर लगाएं।सासु माँ को कोई चांदी की वस्तु अवश्य दे। अर्घ्य देते समय ॐ गोपालाये नमः ।21 बार
पुरुष पत्नी को सोने और हीरे का गिफ्ट दे सुघनदित पुष्प , इत्र दे।
मिथुन् राशि की स्त्रियां  कपड़े में कु हरा रंग अवश्य ले।सोने के गहने अवश्य पएहने।बिछुआ जरूर पहने।सासु मा को हरा कपड़ा और बादाम दे।अर्घ्य देते समय मंत्र ॐ कलीम कृष्णाये नमः ।21 बार
पुरुष सिल्क का कपड़ा पहने , कही घुमाने ले जाये और कुछ सोने की वस्तु गिफ्ट कर।
कर्क राशि की स्त्रियां मिल्क रंग के कपड़ो का कॉम्बिनेशन मोती की माला या मोती जड़े वस्त्र गहने पहने।सासु माँ को  वस्त्र  और खीर खिलाये।मंत्र ॐ नमः शिवाय पार्वती पतये नमः।।21 बार
पुरुष श्वेत वस्त्र पहने , शिवालय मेंदूध का अभिषेक करें ।पत्नी क जड़ाऊ गहने, साड़ी वस्त्र दे।
सिंह राशि की स्त्रियां लाल, गुलाबी वस्त्र, चूड़ियां जरूर पहने ।गौ ग्रास गुड़ रखकर दे।लाल गुलाब या लाल कनेर लगाए।सासु माँ को वस्त्र और इमारती दे।मंत्र ॐ  नमो नारायणाय नमः 21 बार
पुरुष लाल गुलाबी , मेहरून शर्ट पहने ।पत्नी को स्वर्ण आभूषण , लाल फूल की गुच्छों दे।
कन्या राशि की स्तरीया हरा , गुलाबी , रंग जरूर इस्तेमाल करे , गले में कोई माला सोने की चांदी मोती क्रिस्टल कुछ भी पहने।मेहंदी जरूर लगाएं पैरों पर भी।सासु माँ को अखरोट बादाम दे।मंत्र  ॐ पिताम्बराये नमः।21 बार
पुरुष हरा , बादामी रंग पहने ।मोर पंख जेब मैं  रखे।पत्नी को सुंदर वस्त्र दे।
तुला राशि की स्तरीयां चमकीले वस्त्र आभूषण इत्र ओर हीरों का प्रयोग करें।सासु माँ को वस्त्र केसर युक्त मिठाई भी दे ।मंत्र ॐ राम रामाये  नमः।21 बार
पुरुष सूंदर सिल्क के परिधान  पहने ।पत्नी की पुष्प, हीरे की आभूषण, ईतर दे।
वृष्चिक राशि की स्तरीयां लाल गुलाबी वस्त्र  लाल पुष्प , मेहंदी , आलता इस्तेमाल करें।गुस्सा न् करें।सासु माँ को वस्त्र हलवा पूरी या केसर मिठाई दे।मंत्र ॐ नारायणाय नमः ।21 बार
पुरुष सफेद वस्त्र  पहने ।स्वर्ण आभूषण पुष्प गूच दे ।

धनु राशि की स्त्रीयां पिला लाल वस्त्र और स्वर्ण अभूषहन पहने।सासु मा को बेसन की मिठाई , बादाम किशमिश दे।
मंत्र ॐ देवकीनंदन नमः।21 बार
पुरुष  पिताम्बरं रंग का इस्तेमाल  करें।।पत्नी को स्वर्ण आभूषण ओर चांदी की पायल बिछुआ दे।

मकर राशि की स्त्रियों नीलआ , बेंगाणी रंग और हीरे के आभूषण पहने।पैरों में मेहंदी जरूर लगाएं।सासु माँ को अखरोट किशमिश दे।मंत्र ॐ श्री वत्सलाये नमः ।21 बार
पुरुष आसमानी नीला रंग पहने ।पत्नी को कंगन पहनाए।

कुम्भ राशि की स्त्रियां नीला पिला मिलाकर पहने।चूड़ियां ढेर सारी पहने।सासु मा को इमारती बादाम दे।मंत्र ॐ  नमः शिवायः ।21 बार
पुरुष सफेद नील की मैचिंग पहने।इत्र लगाए।पत्नी को घरेलू जरूरत के समान  कानो के आभूषण  दे।

मीन राशि की स्त्रियां पिला गुलाबी नीला  मैचिंग पहने ।आलता लगाए।सासु मा को वस्त्र आभूषण दे ।मंत्र ॐ कलीम वासुदेवायः नमः।
पुरुष पिला सफेद रंग पहने ।पत्नी को  कपड़े दिलाय। कही बाहर घूम  खिला पिला लाये।
अंत में सभी पुरुषों से कल दारू न् पिये।
जय माई की।

आचार्य अनिल वर्मा
9811715366, 8826098989

सर्व ग्रह पीड़ा निवारण

सर्व ग्रह पीड़ा निवारण
।। सूर्य।।
1 सूर्य को बली बनाने के लिए व्यक्ति को प्रातःकाल सूर्योदय के समय उठकर लाल पूष्प वाले पौधों एवं वृक्षों को जल से सींचना चाहिए ।
2 रात्रि में ताँबे के पात्र में जल भरकर सिरहाने रख दें तथा दूसरे दिन प्रातःकाल उसे पीना चाहिए।
3 ताँबे का कड़ा दाहिने हाथ में धारण किया जा सकता है।
4 लाल गाय को रविवार के दिन दोपहर के समय दोनों हाथों में गेहूँ भरकर खिलाने चाहिए।
5 गेहूँ को जमीन पर नहीं डालना चाहिए।
6 किसी भी महत्त्वपूर्ण कार्य पर जाते समय घर से मीठी वस्तु खाकर निकलना चाहिए।
7 हाथ में मोली (कलावा) छः बार लपेटकर बाँधना चाहिए।
8 लाल चन्दन को घिसकर स्नान के जल में डालना चाहिए।
सूर्य के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु रविवार का दिन, सूर्य के नक्षत्र (कृत्तिका, उत्तरा-फाल्गुनी तथा उत्तराषाढ़ा) तथा सूर्य की होरा में अधिक शुभ होते है।
।। चन्द्रमा ।।
1 व्यक्ति को देर रात्रि तक नहीं जागना चाहिए।
2 रात्रि के समय घूमने-फिरने तथा यात्रा से बचना चाहिए।
3 रात्रि में ऐसे स्थान पर सोना चाहिए जहाँ पर चन्द्रमा की रोशनी आती हो।
4 ऐसे व्यक्ति के घर में दूषित जल का संग्रह नहीं होना चाहिए।
5 वर्षा का पानी काँच की बोतल में भरकर घर में रखना चाहिए।
6 वर्ष में एक बार किसी पवित्र नदी या सरोवर में स्नान अवश्य करना चाहिए। सोमवार के दिन मीठा दूध नही खाना चाहिए।
7 सफेद सुगंधित पुष्प वाले पौधे घर में लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
8 चन्द्रमा के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु सोमवार का दिन, चन्द्रमा के नक्षत्र (रोहिणी, हस्त तथा श्रवण) तथा चन्द्रमा की होरा में अधिक शुभ होते है।
।।मंगल ।।
1 लाल कपड़े में सौंफ बाँधकर अपने शयनकक्ष में रखनी चाहिए।
2 ऐसा व्यक्ति जब भी अपना घर बनवाये तो उसे घर में लाल पत्थर अवश्य लगवाना चाहिए।
3 बन्धुजनों को मिष्ठान्न का सेवन कराने से भी मंगल शुभ बनता है।
4 लाल वस्त्र लिकर उसमें दो मुठ्ठी मसूर की दाल बाँधकर मंगलवार के दिन किसी भिखारी को दान करनी चाहिय।
5 मंगलवार के दिन हनुमानजी के चरण से सिन्दूर लिकर उसका टीका माथे पर लगाना चाहिए।
6 बंदरों को गुड़ और चने खिलाने चाहिए।
7 अपने घर में लाल पुष्प वाले पौधे या वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
8 मंगल के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु मंगलवार का दिन, मंगल के नक्षत्र (मृगशिरा, चित्रा, धनिष्ठा) तथा मंगल की होरा में अधिक शुभ होते है।
।। बुध ।।
1 अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा निरन्तर उसकी देखभाल करनी चाहिए।
2 बुधवार के दिन तुलसी पत्र का सेवन करना चाहिए।
3 बुधवार के दिन हरे रंग की चूड़ियाँ हिजड़े को दान करनी चाहिए।
4 हरी सब्जियाँ एवं हरा चारा गाय को खिलाना चाहिए।
5 बुधवार के दिन गणेशजी के मंदिर में मूँग के लड्डुओं का भोग लगाएँ तथा बच्चों को बाँटें।
6 घर में खंडित एवं फटी हुई धार्मिक पुस्तकें एवं ग्रंथ नहीं रखने चाहिए।
7 अपने घर में कंटीले पौधे, झाड़ियाँ एवं वृक्ष नहीं लगाने चाहिए।
8 फलदार पौधे लगाने से बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है।
9 तोता पालने से भी बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है।
10 बुध के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु बुधवार का दिन, बुध के नक्षत्र (आश्लेषा, ज्येष्ठा, रेवती) तथा बुध की होरा में अधिक शुभ होते।
।। गुरु ।।
1 ऐसे व्यक्ति को अपने माता-पिता, गुरुजन एवं अन्य पूजनीय व्यक्तियों के प्रति आदर भाव रखना चाहिए तथा महत्त्वपूर्ण समयों पर इनका चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लेना चाहिए।
2 सफेद चन्दन की लकड़ी को पत्थर पर घिसकर उसमें केसर मिलाकर लेप को माथे पर लगाना चाहिए या टीका लगाना चाहिए।
3 ऐसे व्यक्ति को मन्दिर में या किसी धर्म स्थल पर निःशुल्क सेवा करनी चाहिए।
4 किसी भी मन्दिर या इबादत घर के सम्मुख से निकलने पर अपना सिर श्रद्धा से झुकाना चाहिए।
5 ऐसे व्यक्ति को परस्त्री / परपुरुष से संबंध नहीं रखने चाहिए।
6 गुरुवार के दिन मन्दिर में केले के पेड़ के सम्मुख गौघृत का दीपक जलाना चाहिए।
7 गुरुवार के दिन आटे के लोयी में चने की दाल, गुड़ एवं पीसी हल्दी डालकर गाय को खिलानी चाहिए।
8 गुरु के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु गुरुवार का दिन, गुरु के नक्षत्र (पुनर्वसु, विशाखा, पूर्व-भाद्रपद) तथा गुरु की होरा में अधिक शुभ होते है।
।। शुक्र ।।
1 काली चींटियों को चीनी खिलानी चाहिए।
2 शुक्रवार के दिन सफेद गाय को आटा खिलाना चाहिए।
3 किसी काने व्यक्ति को सफेद वस्त्र एवं सफेद मिष्ठान्न का दान करना चाहिए।
4 किसी महत्त्वपूर्ण कार्य के लिए जाते समय 10 वर्ष से कम आयु की कन्या का चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेना चाहिए।
5 अपने घर में सफेद पत्थर लगवाना चाहिए।
6 किसी कन्या के विवाह में कन्यादान का अवसर मिले तो अवश्य स्वीकारना चाहिए।
7 शुक्रवार के दिन गौ-दुग्ध से स्नान करना चाहिए।
8 शुक्र के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु शुक्रवार का दिन, शुक्र के नक्षत्र (भरणी, पूर्वा-फाल्गुनी, पुर्वाषाढ़ा) तथा शुक्र की होरा में अधिक शुभ होते है।
।।शनि ।।
1 शनिवार के दिन पीपल वृक्ष की जड़ पर तिल्ली के तेल का दीपक जलाएँ।
2 शनिवार के दिन लोहे, चमड़े, लकड़ी की वस्तुएँ एवं किसी भी प्रकार का तेल नहीं खरीदना चाहिए।
3 शनिवार के दिन बाल एवं दाढ़ी-मूँछ नही कटवाने चाहिए
भिखारी को कड़वे तेल का दान करना चाहिए।
4 भिखारी को उड़द की दाल की कचोरी खिलानी चाहिए।
5 किसी दुःखी व्यक्ति के आँसू अपने हाथों से पोंछने चाहिए।
घर में काला पत्थर लगवाना चाहिए।
6 शनि के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु शनिवार का दिन, शनि के नक्षत्र (पुष्य, अनुराधा, उत्तरा-भाद्रपद) तथा शनि की होरा में अधिक शुभ होते हैं।
।।राहु ।।
1 ऐसे व्यक्ति को अष्टधातु का कड़ा दाहिने हाथ में धारण करना चाहिए।
2 हाथी दाँत का लाकेट गले में धारण करना चाहिए।
3 अपने पास सफेद चन्दन अवश्य रखना चाहिए।
4 सफेद चन्दन की माला भी धारण की जा सकती है।
5 जमादार को तम्बाकू का दान करना चाहिए।
6 दिन के संधिकाल में अर्थात् सूर्योदय या सूर्यास्त के समय कोई महत्त्वपूर्ण कार्य नही करना चाहिए।
7 यदि किसी अन्य व्यक्ति के पास रुपया अटक गया हो, तो प्रातःकाल पक्षियों को दाना चुगाना चाहिए।
8 झुठी कसम नही खानी चाहिए।
9 राहु के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु शनिवार का दिन, राहु के नक्षत्र (आर्द्रा, स्वाती, शतभिषा) तथा शनि की होरा में अधिक शुभ होते है।
।। केतु ।।
1 भिखारी को दो रंग का कम्बल दान देना चाहिए।
2 नारियल में मेवा भरकर भूमि में दबाना चाहिए।
3 बकरी को हरा चारा खिलाना चाहिए।
4 ऊँचाई से गिरते हुए जल में स्नान करना चाहिए।
5 घर में दो रंग का पत्थर लगवाना चाहिए।
6 चारपाई के नीचे कोई भारी पत्थर रखना चाहिए।
7 किसी पवित्र नदी या सरोवर का जल अपने घर में लाकर रखना चाहिए।
8 केतु के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु मंगलवार का दिन, केतु के नक्षत्र (अश्विनी, मघा) एवं शनि की होरा में अत्यंत फलीभूत होते है।।
आचार्य अनिल वर्मा
9811715366 , 8826098989
www.aryaastrologer.com
Whatsapp 9811715366

आइए जाने ग्रहों के कस्ट निवारण के लिए वृक्षो से संबंध।



आइए जाने ग्रहों के कस्ट निवारण के लिए वृक्षो से संबंध।
1-यदि आपका सूर्य ग्रह कुंडली में नीच ,अस्त या छठे, आठवे भाव में है तो आपकी मानहानि , बीमारी, गुस्सा, कर्ज हो सकता है ।
उपाय - सूर्य के कुंडली अनुसार अन्य उपायों के साथ आप कहीं भी अनार, लाल चंदन, लाल कनेर , के वृक्ष लगाए, किसी सुनसान जगह जहां उज्जड हो वहां लगाए।तीर्थ स्थल या मंदिर के आस पास लगाए।
2- चंद्र यदि कुंडली में नीच, छठे आठवे, बारहवे हो , राहु केतु से पीड़ित हो या सूर्य से अस्त हो धन हानि, मानसिक विचलित , रोग देता है, कुंडली अनुसार अन्य उपाय के साथ सफेद चंदन, पुष्प वाले वृक्ष, लगाए नदी में गंद न् करे, उतारे हुए वस्त्र नदी में न् बहाए नदी की किनारे पर वृक्ष लगाए।
3- मंगल- ग्रह नीच अस्त पापी हो छठे, आठवे,बारहवे बहुत कस्ट देता है गुस्सा लड़ाई,दुर्घटना, ऑपरेशन ,भाइयो से अनबन इसके लिए कुंडली के अन्य उपाय के अलावा खेर, लाल चंदन, लाल कनेर के वृक्ष मंदिर में यगशाला में , बगीचे में घर के दक्षिण में पहाड़ पर लगाये।
4- बुध बुध ग्रह जब नीच अस्त छठे,आठवे,बारहवे हो तो बुद्धि खराब करता मैं बहन को कास्ट, धनहानि , विद्या में रुकावट बीमारी देगा इसके लिए कुंडली में अन्य उपाय के साथ चौड़े बड़े पत्ते वाले वृक्ष जैसे ढाक, पिप्पल ,बरगद,
शीशम के वृक्ष स्कूल ,गुरुकुल, बगीचे में लगाये।
5- गुरु ग्रह के नीच ,अस्त या छठे,आठवे,बाहरवें भाव में विद्या हानि, धर्महीन, कपटी, धन हानि , गुरुहीन या गुरुद्रोही होता है इसके लिए ज्योतिष के अन्य उपाय के साथ पीपल की सेवा, आठवे हो तो शमशान में पीपल लगाना, मंदिर,धर्मस्थल,आश्रम, गुरुस्थान पर खूबसूरत बगीचे का निर्माण, पीपल,बरगद, केले के वृक्ष लगाने चाहिए।
6- शुक्र ग्रह के नीच, अस्त, आठवे,छठे,बाहरवें भाव के अशुभ प्रभाव से स्त्री,माता का दुख, सुख की कमी,स्त्री भोग का दुख,धन हानि, संतान हानि भुवन सुख की कमी होती है इसके ज्योतिष उपाय के साथ खुशबूदार वृक्ष चंदन, फ्लो के वृक्ष आम, चीकू, चेरी,संतरा , मोगरा, चमेली लगाना, सरोवर झीलों के किनारे खूबसूरत फूलो के पोथे लगाना, साफ सफाई करने नदियों का गन्द मिट्टी निकलना ,तालाब कु सफाई करने शुभ होता है।
शनि - इसके नीच,अस्त,ओर अशुभ प्रभाव के ज्योतिष के अन्य उपाय के अलावा मंदिरों की सफाई, मंदिर, गुरुघर,में सेवा करना पीपल,शम्मी , रुद्राक्ष बरगद के वृक्ष लगाने पहाड़ो पर उजाड़ स्थान पर हरियाली करना शुभ होता है।
राहु/केतुं के अशुभ प्रभाव के लिए ज्योतिष यपाय के अन्य उपाय के साथ मंदिरों गुरुगृह पर जोड़ो की सफाई सेवा ,लंगर की सेवा सफाई, जंगल में वृक्षरोपण , भरे घने वृक्ष लगाने, पीपल, देवदार,चीड़, भोजपत्र , आदि वृक्ष लगाने यदि गुरु राहु साथ हो तो मंदिरों की सफाई सड़क के आसपास घर के अंदर आसपास कूड़ा हटवाना पार्को की सफाई, केतुं के लिए दूब खास गमले मैं लगाए ।नदियों झेलो, झरनों स गंदगी हटवाना , वहां गंदगी हटाना , तीर्थ की सीढ़िया, नदियों के घाटों की सफाई से इनके शुभ प्रभाव मिलेगा।
वृक्ष लगाने से , नदियों , मंदिरों, गुरुगृह , तीर्थ स्थान पर सफाई करने, वृक्षरोपण, सेवा करने से लगभग सभी ग्रहों के अशुभ प्रभाव दूर होते है साथ ही पर्यावरण को अच्छा होगा ही आपके मन मस्तिष्क पर अत्यंत शुभ प्रभाव होगा ।आप किसी तीर्थ या नदी के किनारे मंदिर के आसपास कहीं भी कुछ वृक्ष लगाकर देखिये थोड़ा साफसफाई की शुरुआत करके देखिए आपको बहुत शकुन मिलेगा और बरसो तक आपके मन को खुशी।
आचार्य अनिल वर्मा
9811715366, 8826098989

ज्योतिष के अनुसार नौ (९) आदतों से नवग्रहो का सम्मान कर सुधारें अपना घर - जीवन :

#ज्योतिष के अनुसार नौ (९) आदतों से #नवग्रहो का सम्मान कर सुधारें अपना घर - जीवन :
१)
अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो यह निश्चित है
कि आपको #यश, सम्मान अगर मुश्किल से मिल भी जाता है तो कभी टिकेगा ही नहीं . wash basin में ही यह काम कर आया करें ! #यश,मान-सम्मान में अभिवृध्दि होगी।
२)
जिन लोगों को अपनी जूठी थाली या बर्तन वहीं उसी जगह पर छोड़ने की आदत होती है उनको सफलता कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती.!
बहुत मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं कमा पाते.! अगर आप अपने जूठे बर्तनों को उठाकर उनकी सही जगह पर रख आते हैं तो #चन्द्रमा और #शनि का आप सम्मान करते हैं ! इससे मानसिक शांति बढ़ कर अड़चनें दूर होती हैं।
३)
जब भी हमारे घर पर कोई भी बाहर से आये, चाहे मेहमान हो या कोई काम करने वाला, उसे स्वच्छ पानी ज़रुर पिलाएं !
ऐसा करने से हम राहु का सम्मान करते हैं.!
जो लोग बाहर से आने वाले लोगों को हमेशा स्वच्छ पानी पिलाते हैं उनके घर में कभी भी #राहु का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता.! अचानक आ पड़ने वाले कष्ट-संकट नहीं आते।
४)
घर के पौधे आपके अपने परिवार के सदस्यों जैसे ही होते हैं, उन्हें भी प्यार और थोड़ी देखभाल की जरुरत होती है.!
जिस घर में सुबह-शाम पौधों को पानी दिया जाता है तो हम #बुध#सूर्य और #चन्द्रमा का सम्मान करते हुए परेशानियों का डटकर सामना कर पाने का सामर्थ्य आ पाता है ! परेशानियां दूर होकर सुकून आता है।
जो लोग नियमित रूप से पौधों को पानी देते हैं, उन लोगों को #depression, anxiety जैसी परेशानियाँ नहीं पकड़ पातीं.!
५)
जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते, मोज़े इधर-उधर फैंक देते हैं, उन्हें उनके शत्रु बड़ा परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए अपने चप्पल-जूते करीने से लगाकर रखें, आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी।
६)
उन लोगों का #राहु और #शनि खराब होगा, जो लोग जब भी अपना बिस्तर छोड़ेंगे तो उनका बिस्तर हमेशा फैला हुआ होगा, सिलवटें ज्यादा होंगी, चादर कहीं, तकिया कहीं, कम्बल कहीं ?
उसपर ऐसे लोग अपने पुराने पहने हुए कपडे़ तक फैला कर रखते हैं ! ऐसे लोगों की पूरी दिनचर्या कभी भी व्यवस्थित नहीं रहती, जिसकी वजह से वे खुद भी परेशान रहते हैं और दूसरों को भी परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए उठते ही स्वयं अपना बिस्तर समेट दें.! जीवन आश्चर्यजनक रूप से सुंदर होता चला जायेगा।
७)
पैरों की सफाई पर हम लोगों को हर वक्त ख़ास ध्यान देना चाहिए, जो कि हम में से बहुत सारे लोग भूल जाते हैं ! नहाते समय अपने पैरों को अच्छी तरह से धोयें, कभी भी बाहर से आयें तो पांच मिनट रुक कर मुँह और पैर धोयें.!
आप खुद यह पाएंगे कि आपका चिड़चिड़ापन कम होगा, #दिमाग की शक्ति बढे़गी और क्रोध
धीरे-धीरे कम होने लगेगा.! #आनंद बढ़ेगा।
८)
रोज़ खाली हाथ घर लौटने पर धीरे-धीरे उस घर से #लक्ष्मी चली जाती है और उस घर के सदस्यों में #नकारात्मक या निराशा के भाव आने लगते हैं.!
इसके विपरीत घर लौटते समय कुछ न कुछ वस्तु लेकर आएं तो उससे घर में बरकत बनी रहती है.!
उस घर में #लक्ष्मी का वास होता जाता है.! हर रोज घर में कुछ न कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना गया है.!
ऐसे घर में #सुख#समृद्धि और #धन हमेशा बढ़ता जाता है और घर में रहने वाले सदस्यों की भी #तरक्की होती है.!
९)
जूठन बिल्कुल न छोड़ें । ठान लें । एकदम तय कर लें। पैसों की कभी कमी नहीं होगी।
अन्यथा नौ के नौ #गृहों के खराब होने का खतरा सदैव मंडराता रहेगा। कभी कुछ कभी कुछ । करने के काम पड़े रह जायेंगे और समय व पैसा कहां जायेगा पता ही नहीं चलेगा।
अच्छी बातें बाँटने से दोगुनी तो होती ही हैं
- अच्छी बातों का महत्त्व समझने वालों में आपकी इज़्जत भी बढ़ती है।
Acharya Anil Verma
#aryaastrologer #bestastrologer #indianastrologer #famousastrologerindelhi#bestvastexpert
9811715366
www.aryaastrologer.com