विध्यार्थियों के लिए

परीक्षा करीब हैं और तनाव बढ़ रहा है तो अपने मन को एकाग्र कीजिए। अपने आप पर भरोसा रखें और मां सरस्वती के इन मंत्रों को कहीं लिख कर रख लीजिए। यह मंत्र यूं तो सरल है आसानी से याद हो जाते हैं लेकिन अगर आप याद ना कर सकें तो इन्हें लाल स्याही से लिखकर स्टडी टेबल या दीवार पर पर लगा लीजिए। पूरे समय इन पर ध्यान रहेगा तो याद भी हो जाएगा। आइए पढ़ें मंत्र..... 
'ॐ शारदा माता ईश्वरी मैं नित सुमरि तोय हाथ जोड़ अरजी करूं विद्या वर दे मोय।'
परीक्षा के दिनों में जहां तनाव के कारण बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है, वहीं दूसरी ओर बच्चों के लिए परीक्षा में अच्छे अंक लाना भी मजबूरी होती है। 
इसी समस्या का समाधान नीचे दिए गए सरल उपायों से हो सकता है। अच्छे अंक पाना चाहते हैं तो जरूर आजमाएं
1 एक थाली में केसर में गंगाजल मिलाकर बनी स्याही से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। उस पर नैवेद्य चढ़ाएं। सामने शुद्ध घी का दीपक जला कर रखें। मां सरस्वती की स्तुति करें। इसके बाद थाली में जल मिलाकर गिलास में डालकर पी लें। ऐसा करने से शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण उन्नति होती है।
2 जिन बच्चों की स्मरण शक्ति कमजोर हो, उन्हें तुलसी के 11 पत्तों का रस मिश्री के साथ नियमित रूप से दें। आप चाहें तो तुलसी और मिश्री साथ में खि‍ला भी सकते हैं, लेकिन तुलसी के पत्ते अधि‍क हों इसका ध्यान रखें ।
3 परीक्षाओं से पांच दिन पूर्व से बच्चों को मीठा दही नियमित रूप से दें। उसमें समय परिवर्तन करें। यदि एक दिन सुबह 8 बजे दही दिया है तो अगले दिन 9 बजे, उसके अगले दिन 10 बजे, उसके अगले दिन 11 बजे दें। इस क्रिया को दोहराते रहें और प्रतिदिन एक घंटा बढ़ाते रहें।
4 अपने अध्ययन कक्ष में मां सरस्वती का छोटा-सा चित्र लगाएं। पढ़ने के लिए बैठने से पूर्व माता के समक्ष कपूर का दीपक जलाएं अथवा तीन अगरबत्ती जलाकर हाथ जोड़ कर माता से प्रार्थना करें। फिर पढ़ाई शुरू करें।
5. पांच मुखी और ६ मुखी रुद्राक्ष धारण करें। 
6. पढ़ाई की टेबल पर raw muscovite , lapidolite stone rock का टुकड़ा रखे। 
Acharya Anil Verma
9811715366 , 8826098989