करवा चौथ व्रत

#bestastrologerinindia #famousvastuconsultantindelhi

मित्रों
कल रविवार 8/10/2017 कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है जिसे भारत में करवा चौथ भी कहते है।इस दिन सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र और सुखी गृहस्थ जीवन की कामना के लिए व्रत करती है।स्त्रियां खूब सज धज कर सुहाग की सभी निशानियां पहनकर सारा दिन अन्न जल त्याग कर पूजा करती है और रात्रि को चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति के हाथ से जल पीकर व्रत प्रयाण करती है।
कुछ धर्म विरोधी तर्क देते है कि स्त्रियां ही क्यों व्रत करें पुरुष क्यों नही ?
पुरुष की ही लंबी उम्र क्यों जबकि अब बराबरी का जमाना आ गया है?
तो भी पहले ईश्वर से ही पूछ लेते की उसने स्त्री को ही इतना मजबूत क्यों बनाया है।उसने स्त्री को ही क्यों माँ बनाया है ।
स्त्री ही सबल है उसमें धैर्य, शक्ति, ममता, प्यार, उदारता , संयम जितना स्त्री में है उतना पुरुष में नही।वो अपने परिवार, संतान, के लिए सबकुछ कर सकती है सबकुछ सह सकती है।
परिवार में यदि किसी की दुर्भाग्यवश स्त्री का वियोग हो जाये तो वो पुरुष अकेला न् घर संभाल सकता है न् संतान ओर न् ही स्वयं को।
इसलिए स्त्री शक्ति को बारंबार प्रणाम जो आपके लिए आपकी दीर्घायु के लिए आपके स्वास्थ्य के लिए व्रत उपवास करती है ।घर स्त्री से ही घर होता है चाहे वो माँ ,पत्नी बहन हो वरना घर घर नही होता मकान होता है।
समस्त बंधुओ , बहनों माताओ को करवा चौथ के लिए बहुत बहुत शुभ कामनाएं।
कल के लिए राशि अनुसार कुछ  उपाय

मेष राशि की स्त्रियां लाल वस्त्र श्रृंगार करे।सासु माँ को केसर के लड्डू अवश्य दे।
पुरुष केसरिया, लाल कपड़ा पत्नी को दे ।रात्रि में केसर की खीर खाये।चंद्र को अर्घ्य देते हुए  ॐ ह्रीं श्रीम लष्मीनारायनाये नमः 21 बार बोले
वृष राशि की स्त्रियां चमकीला परिधान पहने , इत्र जरूर लगाएं।सासु माँ को कोई चांदी की वस्तु अवश्य दे। अर्घ्य देते समय ॐ गोपालाये नमः ।21 बार
पुरुष पत्नी को सोने और हीरे का गिफ्ट दे सुघनदित पुष्प , इत्र दे।
मिथुन् राशि की स्त्रियां  कपड़े में कु हरा रंग अवश्य ले।सोने के गहने अवश्य पएहने।बिछुआ जरूर पहने।सासु मा को हरा कपड़ा और बादाम दे।अर्घ्य देते समय मंत्र ॐ कलीम कृष्णाये नमः ।21 बार
पुरुष सिल्क का कपड़ा पहने , कही घुमाने ले जाये और कुछ सोने की वस्तु गिफ्ट कर।
कर्क राशि की स्त्रियां मिल्क रंग के कपड़ो का कॉम्बिनेशन मोती की माला या मोती जड़े वस्त्र गहने पहने।सासु माँ को  वस्त्र  और खीर खिलाये।मंत्र ॐ नमः शिवाय पार्वती पतये नमः।।21 बार
पुरुष श्वेत वस्त्र पहने , शिवालय मेंदूध का अभिषेक करें ।पत्नी क जड़ाऊ गहने, साड़ी वस्त्र दे।
सिंह राशि की स्त्रियां लाल, गुलाबी वस्त्र, चूड़ियां जरूर पहने ।गौ ग्रास गुड़ रखकर दे।लाल गुलाब या लाल कनेर लगाए।सासु माँ को वस्त्र और इमारती दे।मंत्र ॐ  नमो नारायणाय नमः 21 बार
पुरुष लाल गुलाबी , मेहरून शर्ट पहने ।पत्नी को स्वर्ण आभूषण , लाल फूल की गुच्छों दे।
कन्या राशि की स्तरीया हरा , गुलाबी , रंग जरूर इस्तेमाल करे , गले में कोई माला सोने की चांदी मोती क्रिस्टल कुछ भी पहने।मेहंदी जरूर लगाएं पैरों पर भी।सासु माँ को अखरोट बादाम दे।मंत्र  ॐ पिताम्बराये नमः।21 बार
पुरुष हरा , बादामी रंग पहने ।मोर पंख जेब मैं  रखे।पत्नी को सुंदर वस्त्र दे।
तुला राशि की स्तरीयां चमकीले वस्त्र आभूषण इत्र ओर हीरों का प्रयोग करें।सासु माँ को वस्त्र केसर युक्त मिठाई भी दे ।मंत्र ॐ राम रामाये  नमः।21 बार
पुरुष सूंदर सिल्क के परिधान  पहने ।पत्नी की पुष्प, हीरे की आभूषण, ईतर दे।
वृष्चिक राशि की स्तरीयां लाल गुलाबी वस्त्र  लाल पुष्प , मेहंदी , आलता इस्तेमाल करें।गुस्सा न् करें।सासु माँ को वस्त्र हलवा पूरी या केसर मिठाई दे।मंत्र ॐ नारायणाय नमः ।21 बार
पुरुष सफेद वस्त्र  पहने ।स्वर्ण आभूषण पुष्प गूच दे ।

धनु राशि की स्त्रीयां पिला लाल वस्त्र और स्वर्ण अभूषहन पहने।सासु मा को बेसन की मिठाई , बादाम किशमिश दे।
मंत्र ॐ देवकीनंदन नमः।21 बार
पुरुष  पिताम्बरं रंग का इस्तेमाल  करें।।पत्नी को स्वर्ण आभूषण ओर चांदी की पायल बिछुआ दे।

मकर राशि की स्त्रियों नीलआ , बेंगाणी रंग और हीरे के आभूषण पहने।पैरों में मेहंदी जरूर लगाएं।सासु माँ को अखरोट किशमिश दे।मंत्र ॐ श्री वत्सलाये नमः ।21 बार
पुरुष आसमानी नीला रंग पहने ।पत्नी को कंगन पहनाए।

कुम्भ राशि की स्त्रियां नीला पिला मिलाकर पहने।चूड़ियां ढेर सारी पहने।सासु मा को इमारती बादाम दे।मंत्र ॐ  नमः शिवायः ।21 बार
पुरुष सफेद नील की मैचिंग पहने।इत्र लगाए।पत्नी को घरेलू जरूरत के समान  कानो के आभूषण  दे।

मीन राशि की स्त्रियां पिला गुलाबी नीला  मैचिंग पहने ।आलता लगाए।सासु मा को वस्त्र आभूषण दे ।मंत्र ॐ कलीम वासुदेवायः नमः।
पुरुष पिला सफेद रंग पहने ।पत्नी को  कपड़े दिलाय। कही बाहर घूम  खिला पिला लाये।
अंत में सभी पुरुषों से कल दारू न् पिये।
जय माई की।

आचार्य अनिल वर्मा
9811715366, 8826098989