ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा यानी की होली के दिन किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं। आज हम आपको होली पर किए जाने वाले कुछ साधारण उपाय बता रहे हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं-
धन
की कमी से बचने का उपाय
होली
की रात चंद्रमा के उदय होने के बाद अपने घर की छत पर या खुली जगह, जहां से चांद नजर
आए, वहां खड़े हो जाएं। फिर चंद्रमा का स्मरण करते हुए चांदी की प्लेट में सूखे छुहारे
तथा कुछ मखाने रखकर शुद्ध घी के दीपक के साथ धूप एवं अगरबत्ती अर्पित करें। अब दूध
से चंद्रमा को अर्घ्य दें।
अर्घ्य
के बाद सफेद मिठाई तथा केसर मिश्रित साबूदाने की खीर अर्पित करें। चंद्रमा से समृद्धि
प्रदान करने का निवेदन करें। बाद में प्रसाद और मखानों को बच्चों में बांट दें। फिर
लगातार आने वाली प्रत्येक पूर्णिमा की रात चंद्रमा को दूध का अर्घ्य दें। कुछ ही दिनों
में आप महसूस करेंगे कि आर्थिक संकट दूर होकर समृद्धि निरंतर बढ़ रही है।
ग्रहों
की शांति के लिए उपाय
होली
की रात उत्तर दिशा में बाजोट (पटिए) पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर मूंग, चने की दाल,
चावल, गेहूं, मसूर, काले उड़द एवं तिल की ढेरी बनाएं। अब उस पर नवग्रह यंत्र स्थापित
करें। उस पर केसर का तिलक करें, घी का दीपक लगाएं एवं नीचे लिखे मंत्र का जाप करें।
जाप स्फटिक की माला से करें। जाप पूरा होने पर यंत्र को पूजा स्थान पर स्थापित करें,
ग्रह अनुकूल होने लगेंगे।
मंत्र-
ब्रह्मा मुरारी स्त्रीपुरान्तकारी भानु शशि भूमि-सुतो बुधश्च।
गुरुश्च
शुक्र शनि राहु केतव: सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु।।
व्यापार
में सक्सेस पाने का उपाय
एकाक्षी
नारियल को लाल कपड़े में गेहूं के आसन पर स्थापित करें और सिंदूर का तिलक करें। अब
मूंगे की माला से नीचे लिखे मंत्र का जाप करें। 21 माला जाप होने पर इस पोटली को दुकान
में ऐसे स्थान पर टांग दें, जहां ग्राहकों की नजर इस पर पड़ती रहे। इससे व्यापार में
सफलता मिलने के योग बन सकते हैं।
मंत्र-
ऊं श्रीं श्रीं श्रीं परम सिद्धि व्यापार वृद्धि नम:।
रोग
नाश के लिए उपाय
अगर
आप किसी बीमारी से पीडि़त हैं, तो इसके लिए भी होली की रात को खास उपाय करने से आपकी
बीमारी दूर हो सकती है। होली की रात आप नीचे लिखे मंत्र का जाप तुलसी की माला से करें।
मंत्र-
ऊं नमो भगवते रुद्राय मृतार्क मध्ये संस्थिताय मम शरीरं अमृतं कुरु कुरु स्वाहा
होली
की सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर उत्तर दिशा में मुंह करके बैठें। अब सामने किसी
बर्तन में चार लघु नारियल व सात लग्न मंडप सुपारी को स्थापित करें। अब कुंकुम चावल
से पूजा करके धूप-दीप करें व घी की दीपक जलाएं। जब तक जप चले तब तक दीपक जलते रहना
चाहिए। अब पीली सरसौं के दाने उस बर्तन में छिड़कते हुए निम्न मंत्र का जप करें-
मंत्र-
क्लीं हौं क्षिप: ऊँ स्वाहा
जप
कम से कम एक घंटे तक करें। अब शाम को होलिका दहन के वक्त उस सामग्री को आटे को लोई
में लपेट कर होलिका में डाल दें। शीघ्र ही आपकी हर समस्या दूर हो जाएगी।
होली पर पूरे दिन अपनी जेब में काले कपड़े में
बांधकर काले तिल रखें। रात को जलती होली में उन्हें डाल दें। यदि पहले से ही कोई टोटका
होगा तो वह भी खत्म हो जाएगा।
होली दहन के समय सात गोमती चक्र लेकर भगवान से
प्रार्थना करें कि आपके जीवन में कोई शत्रु बाधा न डालें। प्रार्थना के पश्चात पूर्णश्रद्धा
व विश्वास के साथ गोमती चक्र दहन में डाल दें। होली दहन के दूसरे दिन होली की राख को
घर लाकर उसमें थोड़ी सी राई एवं नमक मिलाकर रख लें। इस प्रयोग से भूतप्रेत या नजर दोष
से मुक्ति मिलती है। होली के दिन से शुरु होकर बजरंग बाण का ४० दिन तक नियमित पाठ करनें
से हर मनोकामना पूर्ण होगी। यदि व्यापार या नौकरी में उन्नति नहीं हो रही हो, तो २१
गोमती चक्र लेकर होली दहन के दिन रात्रि में शिवलिंग पर चढा दें।
नवग्रह बाधा के दोष को दूर करने के लिए होली की
राख से शिवलिंग की पूजा करें तथा राख मिश्रित जल से स्नान करें। होली वाले दिन किसी
गरीब को भोजन अवश्य करायें। होली की रात्रि को सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाकर पूजा
करें एवं भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। इस प्रयोग से बाधा निवारण होता है।
यदि बुरा समय चल रहा हो तो होली के दिन पेंडुलम वाली नई घडी पूर्वी या उत्तरी दीवार
पर लगाएं। परिणाम स्वयं देखे।
राहु का उपाय -एक नारियल का गोला लेकर उसमे अलसी
का तेल भरकर उसी में थोडा सा गुड़ डालें। फिर उस नारियल के गोले को राहु से ग्रस्त
व्यक्ति अपने शारीर के अंगो से स्पर्श करवाकर जलती हुई होलिका में डाल दे। पूरे वर्ष
भर राहु से परेशानी की संभावना नहीं रहेगी। मनोकामना की पूर्ति हेतु होली के दिन से
शुरू करके प्रतिदिन हनुमान जी को पांच लाल पुष्प चढ़ाएं, मनोकामना शीघ्र पूर्ण होगी।
होली की प्रातः बेलपत्र पर सफेद चंदन की बिंदी
लगाकर अपनी मनोकामना बोलते हुए शिवलिंग पर सच्चे मन से अर्पित करें। बाद में सोमवार
को किसी मंदिर में भोलेनाथ को पंचमेवा की खीर अवश्य चढ़ाएं, मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य
लाभ हेतु मृत्यु तुल्य कष्ट से ग्रस्त रोगी को छुटकारा दिलाने के लिए जौ के आटे में
काले तिल एवं सरसों का तेलमिला कर मोटी रोटी बनाएं और उसे रोगी के ऊपर से सात बार उतारकर
भैंस को खिला दें। यह क्रिया करते समय ईश्वर से रोगी को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना
करते रहें।
व्यापार लाभ के लिए होली के दिन गुलाल के एक खुले
पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली से
बांधकर तिजोरी में रखें, व्यवसाय में लाभ होगा। होली के अवसर पर एक एकाक्षी नारियल
की पूजा करके लाल कपड़े में लपेट कर दुकान में या व्यापार स्थल पर स्थापित करें। साथ
ही स्फटिक का शुद्ध श्रीयंत्र रखें। उपाय निष्ठापूर्वक करें, लाभ में दिन दूनी रात
चौगुनी वृद्धि होगी।
धनहानि
से बचाव के लिए होली के दिन मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर चारमुखी दीपक जलाएं। दीपक जलाते समय धनहानि से बचाव की कामना
करें।
आचार्य
अनिल वर्मा
Master
in Astrology and vastu shastra
C7/73
First Floor ,Pradeep Bhatia Road
Sector-7
Rohini Delhi 110085
9811715366
, 8826098989
www.aryaastrologer.com -EMAIL-aryaastro@gmail.com