Amethyst कटेला , जमुनिया ये पत्थर जमीन के अत्यन्त गहरी पर्तो से निकलता है , इसका रंग नीली आभा लिए होता है , अनेको आभूषणो में इसका इसका प्रयोग सदियों से होता आया है , इसको कुट्टिंग पोलिश करके सूंदर बना कर अगूंठी बनवा कर शनि गृह की शांति के लिए , नजर दोष से बचने के लिए भी पहना जाता है , विदेशों में इसकी बड़े बड़े सूंदर टुकड़ो के आभूषण , मालाएं , बहुत शौंक से पहनते है ,
हमारी वर्षो के मेहनत , खोज और अनेको प्रयोगों के बाद अब हम
इसी पत्थर को अब वास्तु दोष निवारण , बुरी नजर से बचाव , व्यापर या फैक्ट्री में बार बार रुकावट , बंद कारोबार , शनि के शुभ प्रभाव के लिए घरों में , व्यापर स्थल , फैक्टरियों में वहां का वास्तु दोष देखकर इसी पत्थर के बड़े बड़े टुकड़े जो रफ़ बिना कुट्टिंग के सीधे जमीन से निकलते है उनको सही दिशा मैं रखवाते है ,या इसके छोटे छोटे बिना कुट्टिंग के टुकड़े सही दिशा अनुसार जमीन में फर्श के निचे दबवाते है ,इस कटेले पत्थर को पोलिश किया हुए बॉल गेंद के रूप में भी रखा जाता है। बड़ी बड़ी चट्टानें सजावट में बहुत सूंदर दिखती है।
यह पत्थर हर प्रकार की बुरी नजर, किया-कराया , नकरात्मक ऊर्जा को तुरंत खत्म करने मैं सक्षम है , व इसके बड़े बड़े टुकड़े घर में सजावट की तरह रखवाए जाते है।
किसी भी प्रकार की ज्योतिष वास्तु सलाह के लिए संपर्क करें
आचार्य अनिल वर्मा
Master in Astrology and Vastu Shastra
C7/73 First floor Pradeep bhatia road
sector-7 Rohini
whats app-9811715366
8826098989