http://astrologerinindia.co.in/about-us.html
दीपावली एक साधना दिवस
दीपावली एक साधना दिवस
07/NOV/2018
07/NOV/2018
Lakshmi Puja Muhurta = 17:57 to 19:53
Duration = 1 Hour 55 Mins
Pradosh Kaal = 17:27 to 20:06
Vrishabha Kaal = 17:57 to 19:53
Pradosh Kaal = 17:27 to 20:06
Vrishabha Kaal = 17:57 to 19:53
Amavasya Tithi Begins = 22:27 on 06/nov/2018
Amavasya Tithi Ends = 21:31 on 07/nov/2018
Amavasya Tithi Ends = 21:31 on 07/nov/2018
MAHANISHITA MUHURAT
Mahanishita Kaal = 23:38to 24:31+
Simha Kaal = 24:28 TO 26:45+
Simha Kaal = 24:28 TO 26:45+
Auspicious Choghadiya Muhurat for Diwali Lakshmi Puja
Morning Muhurta (LABH,AMRIT) = 06:41 TO 9:23
Morning Muhurta (SHUBH ) = 10:44 - 12:05
Morning Muhurta (SHUBH ) = 10:44 - 12:05
Evening Muhurta (LABH, Char) = 14:46 - 17:28
Night Muhurta (SHUBH,AMRIT,CHAR) = 19:07 TO 21:31
भारतीय संस्कृति में दीपावली सबसे अधिक लोकप्रिय व महत्वपूर्ण पर्व हैं। यह पर्व
धन की आराधना व उल्लास की पूर्णता का पर्व हैं। कार्तिक कृषण पक्ष की त्रयोदशी से चलने
वाला कार्तिक शुक्ल की द्वितीय तक यह पञ्च दिवसीय पर्व धन व् समृधि की वृद्धी ,स्वास्थय की प्राप्ति ,दरिद्रता का निवारण ,ऋण्मुक्ति ,व्यापार वृद्वि ,इहलौकिक व् परलौकिक सुखों की प्राप्ति इत्यादि उदेश्यों की पूर्ति के लिए किया जाता है। संपूर्ण
वर्ष में की गयी साधनाओं का चार्मौत्कर्ष का समय है, दीपावली की रात को साधनाओं की पूर्णता व फल की प्राप्ति
का सबसे उत्तम समय माना जाता है। अषाढ शुक्ल की एकादशी से कार्तिक शुक्ल की एकादशी तक वर्षा ऋतू रहती है। नरक चतुर्दशी को धूमावती
(अलक्ष्मी ) का गमन होता है। दुसरे दिन अमावस्या को रोहिणी रूपा लक्ष्मी कमला का आगमन
होता है।
कार्तिक मास के कृषण पक्ष की अमावस्या से सूर्य नीच होता है। सूर्य प्राण मलिन
हो जाता है। अमावस्या के कारण चन्द्र ज्योति भी मलिन हो जाती है। चार मास की वर्षा
के बाद पृथ्वी की प्राण्मय ज्योति भी निर्बल पड़ जाती है। इसलिए तीनों ज्योतियों के
अभाव में ज्योतिर्मय आत्मा भी विर्यविहिन हो जाती है। इसलिए आत्मा ,पृथ्वी को ज्योतिर्मय शक्ति देने के लिए इस दिन दीपावली पर विशेष साधनाए की जाती है। इस दिन दीपमाला
करके यज्ञ, पूजा का विशेष महत्व
है। इसे कालरात्री भी कहा जाता है। इस दिन साधना करने से विशेष सिद्धियां मिलती हैं
क्योकि कोई भी ज्योति मंत्रो की तरंगो को इस्ट तक जाने से नही रोकती। लक्ष्मि का स्वागत
किया जाता है , महाकाली ,महालक्ष्मी ,महासरस्वती की पूजा साधना का विशेष फल प्राप्त होता है। इसी रात १२ बजे के बाद महाकाली का साम्राज्य रहता
हैं। इस रात सिंह लग्न (स्थिर लग्न )में साधना करने से स्थिर फल अवश्य मिलता हैं।
इस रात को लक्ष्मी के अनुष्ठान के मंत्रो
का जाप करके प्रत्येक व्यक्ति अपने आने वाले भाग्य का निर्माण कर सकता हैं।
१. ॐ श्रीं श्रिये नमः
२. ॐ ऐं लक्ष्मी कमाल्धारिणी कमलहंसी स्वाहा।
३. ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं लक्ष्मी मम धनं पूरय चिंताए दुरय -दुरय स्वाहा।
४. श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलाऐं प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महाल्क्ष्मे
नमः।
५. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्मे नमः।
६. ॐ शुक्ले महाशुक्ले कमलदल निवासे श्री महालक्ष्मे नमः।
७. ॐ श्रीं स्थिरलक्ष्मये श्रीं वरदाये नमः।
७. ॐ श्रीं स्थिरलक्ष्मये श्रीं वरदाये नमः।
इन मंत्रो के अलावा आप इस दिन महाशक्तियो के किन्ही भी मंत्रो के विधिविधान अनुसार
जाप करके अवश्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस
दिन श्री यन्त्र ,संपूर्ण महालक्ष्मी यन्त्र ,बीसा यन्त्र ,कुबेर यन्त्र ,पंद्रह यन्त्र , बाधामुक्ति यन्त्र , आदि अनेको यन्त्र सिद्ध कर सकते हैं। इस रात को आप अपनी आवश्यकता अनुसार कोई भी
यन्त्र सिद्ध कर ले या किसी भी विद्वान् से सिद्ध करवा कर घर मैं स्थापित अवश्य करें।
आप सबके लिए श्री सूक्तं के मंत्र अर्थ सहित दे रहा हूँ। आप इन मंत्रो द्वारा अपने जीवन में धन धान्य सम्पनता यश लाभ प्राप्त कर सकते है , इन मंत्रो मे से कोई भी एक मंत्र का अनुष्ठान अर्थात १२५००० मंत्र की एक आवर्ती अनुष्ठान कर सकते है , इसके लिए भगवन गणेश माँ लक्ष्मी और भगवन विष्णु का आवाहन करके नित्य ३० माला ४० दिनों तक लगातार रोज जाप करें। माँ महालक्ष्मी आप के संपूर्ण परिवार पर कृपा करेगी .
दीपावली पर इन मंत्रो का जाप बहुत ही फलदायक है। इन मंत्रो की कमल गट्टे ,गूगल ,खीर ,मखाने की आहुति भी बहुत धनदायक होती है , माँ लक्ष्मी की सदेव कृपा बनी
रहती है।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आये तो जगत कल्याण के लिए इसे आप आगे बढ़ा सकते है ,इस पोस्ट को अधिक से अधि शेयर और प्रमोट करके आप महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करें ।
श्री सूक्तं अर्थ सहित
ॐ हिरण्यवर्णां हरिणीं सुवर्णरजतस्त्रजाम्।
चन्द्रां हिरण्मयीं लक्ष्मीं जातवेदो म आ वह। (१)
हे जातवेदा अग्निदेव आप मुझे सुवर्ण के समान पीतवर्ण वाली तथा किंचित हरितवर्ण वाली तथा हरिणी रूपधारिणी सुवर्नमिश्रित रजत की माला धारण करने वाली , चाँदी के समान धवल पुष्पों की माला धारण करने वाली , चंद्रमा के सद्रश प्रकाशमान तथा चंद्रमा की तरह संसार को प्रसन्न करने वाली या चंचला के सामान रूपवाली ये हिरण्मय ही जिसका सरीर है ऐसे गुणों से युक्त लक्ष्मी को मेरे लिए बुलाओ।
ॐ तां म आ व ह जातवेदो लक्ष्मीमनपगामिनीम्
यस्यां हिरण्यं विन्देयं गामश्वं परुषानहम।। (२)
हे जातवेदा अग्निदेव आप उन जगत प्रसिद्ध लक्ष्मी जी को मेरे लिए बुलाओ जिनके आवाहन करने पर मै सुवर्ण ,गौ, अश्व और पुत्र पोत्रदि को प्राप्त करूँ।
ॐ अश्वपूर्वां रथमध्यां हस्तिनाद्प्रमोदिनिम।
श्रियं देविमुप हवये श्रीर्मा देवी जुस्ताम।। (3)
जिस देवी के आगे और मध्य में रथ है अथवा जिसके सम्मुख घोड़े रथ से जुते हुए हैं ,ऐसे रथ में बैठी हुई , हथियो की निनाद स संसार को प्रफुल्लित करने वाली देदीप्यमान एवं समस्त जनों को आश्रय देने वाली लक्ष्मी को में अपने सम्मुख बुलाता हूँ। दीप्यमान तथा सबकी आश्रयदाता वह लक्ष्मी मेरे घर में सर्वदा निवास करे।
श्रियं देविमुप हवये श्रीर्मा देवी जुस्ताम।। (3)
जिस देवी के आगे और मध्य में रथ है अथवा जिसके सम्मुख घोड़े रथ से जुते हुए हैं ,ऐसे रथ में बैठी हुई , हथियो की निनाद स संसार को प्रफुल्लित करने वाली देदीप्यमान एवं समस्त जनों को आश्रय देने वाली लक्ष्मी को में अपने सम्मुख बुलाता हूँ। दीप्यमान तथा सबकी आश्रयदाता वह लक्ष्मी मेरे घर में सर्वदा निवास करे।
ॐ कां सोस्मितां हिरण्य्प्राकारामार्द्रां ज्वलन्तीं तृप्तां तर्पयन्तीम्।
पद्मेस्थितां पदमवर्णां तामिहोप हवये श्रियम्।। ४)
जिसका स्वरूप वाणी और मन का विषय न होने के कारण अवर्णनीय है तथा जो मंद हास्यायुक्ता है, जो चारों ओर सुवर्ण से ओत प्रोत है एवं दया से आद्र ह्रदय वाली देदीप्यमान हैं। स्वयं पूर्णकाम होने के कारण भक्तो के नाना प्रकार के मनोरथों को पूर्ण करने वाली। कमल के ऊपर विराजमान ,कमल के सद्रश गृह में निवास करने वाली संसार प्रसिद्ध लक्ष्मी को में अपने पास बुलाता हूँ।
पद्मेस्थितां पदमवर्णां तामिहोप हवये श्रियम्।। ४)
जिसका स्वरूप वाणी और मन का विषय न होने के कारण अवर्णनीय है तथा जो मंद हास्यायुक्ता है, जो चारों ओर सुवर्ण से ओत प्रोत है एवं दया से आद्र ह्रदय वाली देदीप्यमान हैं। स्वयं पूर्णकाम होने के कारण भक्तो के नाना प्रकार के मनोरथों को पूर्ण करने वाली। कमल के ऊपर विराजमान ,कमल के सद्रश गृह में निवास करने वाली संसार प्रसिद्ध लक्ष्मी को में अपने पास बुलाता हूँ।
ॐ चन्द्रां प्रभासां यशसा ज्वलन्ती श्रियं लोके देवजुस्टामुदराम्।
तां पद्मिनीमी शरणं प्रपधे अलक्ष्मीर्मे नश्यतां तवां वृणे।।(५)
चंद्रमा के समान प्रकाश वाली प्रकृत कान्तिवाली , अपनी कीर्ति से देदीप्यमान , स्वर्ग लोक में इन्द्रादि देवों से पूजित अत्यंत दानशीला ,कमल के मध्य रहने वाली ,सभी की रक्षा करने वाली एवं अश्रयदाती ,जगद्विख्यात उन लक्ष्मी को में प्राप्त करता हूँ। अतः मैं तुम्हारा आश्रय लेता हूँ ।
ॐ आदित्यवर्णे तप्सोअधि जातो वनस्पतिस्तव व्रक्षोथ बिल्वः।
तस्य फलानि तपसा नुदन्तु या अन्तरा याश्च बाह्य अलक्ष्मीः।।(६)
हे सूर्य के समान कांति वाली देवी अप्पके तेजोमय प्रकाश से बिना पुष्प के फल देने वाला एक वृक्ष विशेष उत्पन्न हुआ। तदन्तर अप्पके हाथ से बिल्व का वृक्ष उत्पन्न हुआ। उस बिल्व वृक्ष का फल मेरे बाह्य और आभ्यन्तर की दरिद्रता को नष्ट करें।।
उपैतु मां देवसखः किर्तिक्ष्च मणिना सह।
प्रदुभुर्तॉस्मि रास्ट्रेअस्मिन् कीर्तिंमृद्विमं ददातु मे।(७)
हे लक्ष्मी ! देवसखा अर्थात श्री महादेव के सखा (मित्र ) इन्द्र ,कुबेरादि देवतओं की अग्नि मुझे प्राप्त हो अर्थात मैं अग्निदेव की उपासना करूँ। एवं मणि के साथ अर्थात चिंतामणि के साथ या कुबेर के मित्र मणिभद्र के साथ या रत्नों के साथ ,कीर्ति कुबेर की कोशशाला या यश मुझे प्राप्त हो अर्थात धन और यश दोनों ही मुझे प्राप्त हों। मैं इस संसार में उत्पन्न हुआ हूँ , अतः हे लक्ष्मी आप यश और एश्वर्या मुझे प्रदान करें।
क्षुत्पिपासामलां ज्येष्ठमलक्ष्मीं नाशयाम्यहम्।
अभूतिमसमृद्धि च सर्वां निर्गुद में गृहात्।।(८)
भूख एवं प्यास रूप मल को धारण करने वाली एवं लक्ष्मी की ज्येष्ठ भगिनी दरिद्रता का में नाश करता हूँ अर्थात दूर करता हूँ। हे लक्ष्मीआप मेरे घर में अनैश्वर्य तथा धन वृद्धि के प्रतिब धक विघ्नों को दूर करें।
अभूतिमसमृद्धि च सर्वां निर्गुद में गृहात्।।(८)
भूख एवं प्यास रूप मल को धारण करने वाली एवं लक्ष्मी की ज्येष्ठ भगिनी दरिद्रता का में नाश करता हूँ अर्थात दूर करता हूँ। हे लक्ष्मीआप मेरे घर में अनैश्वर्य तथा धन वृद्धि के प्रतिब धक विघ्नों को दूर करें।
गन्धद्वारां दुराधर्षां नित्यापुष्टां करीषिणीम्।
ईश्वरीं सर्वभूतानां तामिहोप हवये श्रियम्।।(९)
सुगन्धित पुष्प के समर्पण करने से प्राप्त करने योग्य,किसी से भी न दबने योग्य। धन धान्य से सर्वदा पूर्ण कर गोउ ,अश्वादि पशुओं की समृद्धि देने वाली , समस्त प्राणियों की स्वामिनी तथा संसार प्रसिद्ध लक्ष्मी को में अपने घर परिवार मैं सादर बुलाता हूँ।।
मनसः काममाकूतिं वाचः सत्यमशीमहि।
पशुनां रूपमन्नस्य मयि श्रीः श्रयतां यशः।।(१०)
हे लक्ष्मी ! मैं आपके प्रभाव से मानसिक इच्छा एवं संकल्प। वाणी की सत्यता,गोउ आदि पशुओ के रूप (अर्थात दुग्ध -दधिआदि एवं याव्ब्रिहादी) एवं अन्नों के रूप (अर्थात भक्ष्य ,भोज्य। चोष्य,चतुर्विध भोज्य पदार्थ ) इन सभी पदार्थो को प्राप्त करूँ। सम्पति और यश मुझमे आश्रय ले अर्थात में लक्ष्मीवान एवं कीर्तिमान बनूँ।।
कर्दमेन प्रजा भूता मयि संभव कर्दम।
श्रियम वास्य मे कुले मातरं पद्ममालिनीम्।।(११)
"कर्दम "नामक ऋषि -पुत्र से लक्ष्मी प्रक्रस्ट पुत्रवाली हुई है। हे कर्दम !तुम मुझमें अच्छी प्रकार से निवास करो अर्थात कर्दम ऋषि की कृपा होने पर लक्ष्मी को मेरे यहाँ रहना ही होगा। हे कर्दम ! मेरे घर में लक्ष्मी निवास करें ,केवल इतनी ही प्रार्थना नहीं है अपितु कमल की माला धारण करने वाली संपूर्ण संसार की माता लक्ष्मी को मेरे घर में निवास कराओ।।
आपः सृजन्तु स्निग्धानि चिक्लीत वस् मे गृहे।
नि च देवीं मातरं श्रियं वास्य मे कुले।।(12)
जिस प्रकार कर्दम ली संतति 'ख्याति 'से लक्ष्मी अवतरित हुई उसी प्रकार कल्पान्तर में भी समुन्द्र मंथन द्वारा चौदह रत्नों के साथ लक्ष्मी का भी आविर्भाव हुआ है। इसी अभिप्राय से कहा जा सकता है कि वरुण देवता स्निग्ध अर्थात मनोहर पदार्थो को उत्पन्न करें। (पदार्थो कि सुंदरता ही लक्ष्मी है। लक्ष्मी के आनंद, कर्दम ,चिक्लीत और श्रित -ये चार पुत्र हैं। इनमे 'चिक्लीत ' से प्रार्थना की गई है कि हे चिक्लीत नामक लक्ष्मी पुत्र ! तुम मेरे गृह में निवास करो। केवल तुम ही नहीं ,अपितु दिव्यगुण युक्त सर्वाश्रयभूता अपनी माता लक्ष्मी को भी मेरे घर में निवास कराओ।
आद्रॉ पुष्करिणीं पुष्टिं पिंडग्लां पदमालिनीम्।
चन्द्रां हिरण्मयीं लक्ष्मी जातवेदो म आ वह।। (13)
हे अग्निदेव ! तुम मेरे घर में पुष्करिणी अर्थात दिग्गजों (हाथियों ) के सूंडग्रा से अभिषिच्यमाना (आद्र शारीर वाली ) पुष्टि को देने वाली अथवा पुष्टिरूपा रक्त और पीतवर्णवाली ,कमल कि माला धारण करने वाली ,संसार को प्रकाशित करने वाली प्रकाश स्वरुप लक्ष्मी को बुलाओ।।
आद्रां यः करिणीं यष्टिं सुवर्णां हेममालिनीम्।
सूर्यां हिरण्मयीं लक्ष्मी जातवेदो म आ वह।। (१४)
हे अग्निदेव !तुम मेरे घर में भक्तों पर सदा दयद्रर्चित अथवा समस्त भुवन जिसकी याचना करते हैं,दुस्टों को दंड देने वाली अथवा यष्टिवत् अवलंबनीया (सारांश यह हें कि , 'जिस प्रकार लकड़ी के बिना असमर्थ पुरुष चल नहीं सकता,उसी प्रकार लक्ष्मी के बिना संसार का कोई भी कार्य नहीं चल सकता ), सुन्दर वर्ण वाली एवं सुवर्ण कि माला वाली सूर्यरूपा (अर्थात जिस प्रकार सूर्य अपने प्रकाश और वृष्टि द्वारा जगत का पालन -पोषण करता है उसी प्रकार लक्ष्मी ,ज्ञान और धन के द्वारा संसार का पालन -पोषण करती है)अतः प्रकाश स्वरूपा लक्ष्मी को बुलाओ।
तां म आवह जातवेदो लक्ष्मी मन पगामिनीम् ।
यस्यां हिरण्यं प्रभूतं गावो दास्योअश्र्वान् विन्देयं पुरुषानहम्।। (१५)
हे अग्निदेव ! तुम मेरे यहाँ उन जगद्विख्यात लक्ष्मी को जो मुझे छोड़कर अन्यत्र न जाने वाली हों ,उन्हें बुलाओ। जिन लक्ष्मी के द्वारा मैं सुवर्ण , उत्तम ऐश्वर्य ,गौ ,दासी ,घोड़े और पुत्र -पौत्रादि को प्राप्त करूँ अर्थात स्थिर लक्ष्मी को प्राप्त करूँ।
यः शुचिः प्रयतो भूत्वा जुहुयादाज्यमन्वहम्।
सूक्तं पञ्चदशर्च च श्रीकामः सततं जपेत्।। (१६)
जो मनुष्य लक्ष्मी कि कामना करता हो ,वह पवित्र और सावधान होकर प्रतिदिन अग्नि में गौघृत का हवन और साथ ही श्रीसूक्त कि पंद्रह ऋचाओं का प्रतिदिन पाठ करें।
ज्योतिष व वास्तु आचार्य अनिल वर्मा
मंत्र तंत्र यन्त्र विशेषज्ञ
माँ पीताम्बरा पीठ (बगलामुखी ) दतिया से दीक्षित
माँ पीताम्बरा पीठ (बगलामुखी ) दतिया से दीक्षित
9811715366 , 8826098989
www.aryaastrologer.com
Email-aryaastro@gmail.com
www.youtube.com/acharyaanil1
www.youtube.com/acharyaanil1
सभी प्रकार के यन्त्र ,शुद्ध मंत्रो द्वारा सिद्ध रत्न ,उपरत्न ,रुद्राक्ष ,गृह दोष निवारण ,गंड मूल शांति ,अमावस्या ,कृष्ण चतुर्दशी दोष शांति ,पितर दोष ,कालसर्प दोष निवारण आदि के उपाय ,वास्तु द्वारा बंद पड़े व्यवसाय का खुलवाना ,शांति व सोभाग्य की प्राप्ति के अनुष्ठान ,वास्तु शांति , विधि विधान द्वारा शिलान्यास,
आदि के लिए संपर्क करें।
Subscribe to:
Posts (Atom)